महीने के पहले ही दिन आई अच्‍छी खबर,ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 72 रुपये घटे एलपीजी‍ सिलेंडर के दाम

0 13

नई दिल्ली, 01मई। जून महीने की शुरुआत में ही एक अच्‍छी खबर आई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। वाणिज्यिक LPG सिलेंडर का रेट 72 रुपये तक कम कर दिया गया है। यह लगातार तीसरा महीना है जब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट घटाया गया है। हालांकि, कंपनियों ने 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों को यथावत रखा है और इसका रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया है। नया रेट आज 1 जून 2024 से लागू कर दिया गया है.

दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 69.50 रुपए घटाया गया है। अब राष्‍ट्रीय राजधानी में यह 1676 रुपए मिलेगा। कोलकाता में सिलेंडर के रेट 72 रुपए तक कम हुए। अब यहां सिलेंडर 1787 रुपए में मिलेगा। मुंबई में सिलेंडर 69.50 रुपए कम होकर 1629 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में सिलेंडर 1840.50 रुपए का हो गया है। चंडीगढ में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1697 रुपये में मिलेगा। पटना में इसका नया रेट 1932 रुपये हो गया है। मध्‍यप्रदेश के भोपाल में 1704 रुपये तो उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ में 19 किलोग्राम का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 2050 रुपये में मिलेगा। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट लगातार तीसरे महीने घटाया गया है। 1 मई को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 19 रुपए तक कम किए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.