रक्षा मंत्रालय ने बीईएमएल लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और मिश्रा धातु निगम लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
नई दिल्ली, 05 मार्च। रक्षा मंत्रालय ने भारी आकार वाले उपकरणों एवं वाहनों के इंजनों के लिए उन्नत ईंधन और नियंत्रण प्रणाली के स्वदेशी विकास के उद्देश्य से बीईएमएल लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) और मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौता ज्ञापन पर बीईएमएल लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शांतनु रॉय; मिश्र धातु निगम लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ एसके झा और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक भानु प्रकाश श्रीवास्तव के साथ 04 मार्च, 2024 को नई दिल्ली में रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।
यह सहयोगी पहल ईंधन के परिप्रेक्ष्य में एक उन्नत और विशिष्ट नियंत्रण प्रणाली के डिजाइन, परीक्षण व निर्माण के लिए स्वदेशी क्षमताओं का अधिकतम लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित करेगी, जो बढ़ी हुई दक्षता, कार्य प्रदर्शन तथा विश्वसनीयता प्रदान करती है। इन कंपनियों का लक्ष्य इंजन की प्रौद्योगिकी और नियंत्रण प्रणालियों में नवीनतम प्रगति का उपयोग करके इंजन प्रणालियों के विकास के लिए अपनी डोमेन विशेषज्ञता का विस्तार करना है, जो लड़ाकू वाहनों के क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करेगा। यह समझौता ज्ञापन ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के अंतर्गत देश के भीतर ही जटिल प्रौद्योगिकियों को विकसित करने के सरकार के संकल्प की पुष्टि भी करता है।