‘इंडिया अलायंस’ की खींचतानी पर प्रधानमंत्री मोदी ने बोला हमला , बोले- अलायंस का ही अलाइनमेंट बिगड़ गया

0 27

नई दिल्ली,06 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया गठबंधन’ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, कि कुछ दिन पहले ही भानुमती का कुनबा जोड़ा गया और अब अलायंस का ही अलाइनमेंट बिगड़ गया, अब सब एकला चलो की राह पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया गठबंधन पर वार करते हुए कहा, कि कब तक टुकड़ों में सोचते रहोगे? कब तक समाज को बांटते रहोगे?

देश एक अच्छा विपक्ष तलाश रहा…
पीएम मोदी ने कहा, ”वे (विपक्ष) विपक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने में फैल हो गए…मैंने हमेशा कहा है कि देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है.” उन्होंने कहा कितने सालों से विपक्ष नेता ही नहीं बदल पाया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में किसी नेता को आगे नहीं बढ़ाया गया. परिवारवाद का खामियाजा देश ने उठाया, कांग्रेस की दुकान में ताला लगने की नौबत आ गई है.

कांग्रेस की मानसिकता ने देश को नुकसान पहुंचाया
प्रधानमंत्री मोदी यही नहीं रूके, उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा-कि कांग्रेस की मानसिकता से देश को बहुत नुकसान हुआ है. कांग्रेस का विश्वास हमेशा एक परिवार के प्रति रहा है. एक परिवार के आगे वह ना कुछ कर सकते हैं और ना कुछ सोच सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.