CAA पर शांतनु ठाकुर के दावे के बाद बीजेपी पर ममता का तीखा प्रहार, बोलीं- जिनका नाम वोटर लिस्ट में वो सभी नागरिक
नई दिल्ली, 30जनवरी। केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर की ओर से एक हफ्ते में सीएए लागू को लेकर किए गए दावे के बाद सियासत गरमा गई है. सीएए की धुरविरोधी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी और अन्य नेताओं ने शांतनु ठाकुर के दावे के बाद केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है.
ममता बनर्जी ने सोमवार को कूचबिहार में कहा, ‘सीएए और एनआरसी बीजेपी का चुनावी एजेंडा है. बंगाल में जिन्हें सरकारी सुविधा मिलती है, जिनका वोटर लिस्ट में नाम है वो सभी नागरिक हैं. कृपया अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं. ताकि दिल्ली को आपको राज्य से बाहर करने का मौका न मिल सके. बीएसएफ वाले आकर आपको अलग से आईडी कार्ड देंगे, मत लेना.’
ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला
बीजेपी को निशाने पर लेते हुए बंगाल की सीएम ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव से पहले लोगों को डराने के लिए केंद्र सीएए ला रही है. बीजेपी लोगों को फोन पर धमकी दे रही है कि अगर उन्होंने उसे वोट नहीं दिया तो उनके घर ईडी, सीबीआई भेज दी जाएगी. हम किसी भगवान की पूजा करने के बीजेपी के आदेश का पालन करने के लिए बाध्य नहीं हैं.’
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साथ ही बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, ‘उन्होंने (बीएसएफ) चुनाव के समय चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मारे जाने वाले लोग चुनावी रैली में थे. अब कहते हैं कि सीमावर्ती इलाकों में बीएसएफ अलग से निगरानी करेगी. आप (बीएसएफ) यह नहीं कीजिए, अगर आप ऐसा करेंगे तो यहां से भगाए जाएंगे. हमारी कानूनी व्यवस्था में हस्तक्षेप न करें.’
‘बंगाल में सीएए लागू नहीं किया जायेगा’
इस मामले पर तृणमूल कांग्रेस की नेता शशि पंजा ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में सीएए लागू नहीं किया जायेगा, क्योंकि यहां रहने वाले नागरिकों को फिर से कैसे नागरिकता दी जायेगी? शांतनु ठाकुर खुद भी दृढ़ निश्चयिता के साथ यह बात नहीं बोल सकते हैं कि सीएए लागू होगा.’
वहीं, टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘लोकप्रिय नेता ममता बनर्जी की अनुमति के बिना, सीएए लागू नहीं किया जाएगा. उनका (शांतनु ठाकुर का) बयान लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले राजनीतिक उद्देश्यों के लिए दिया गया है.’