मुंबई में इंस्टाग्राम फ्रेंड ने नशे की हालत में युवती से किया रेप, हाथापाई का भी आरोप

0 62

मुंबई, 27 जनवरी। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक 21 साल की युवती ने सोशल मीडिया फ्रेंड पर नशीला पदार्थ खिलाकर नशे की हालत में रेप करने का आरोप लगाया है. दक्षिण मुंबई की वर्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवती ने अपना ‘सबसे दर्दनाक’ अनुभव इंस्टाग्राम पर शेयर किया और उस भयानक रात की दास्तां बताई जब वह आरोपी हेतिक शाह से मिली थी. उन्होंने बताया कि इससे पहले तक दोनों के बीच सिर्फ Instagram पर ही बातचीत होती थी.

महिला ने Instagram पर अपना दर्दनाक अनुभव शेयर करते हुए लिखा, ‘हेतिक शाह और मैं ड्रिंक और पार्टी करने के लिए निकले. शुरुआत जगह ‘ए’ से हुई. उसके कुछ दोस्तों से मिलने के बाद, हम बास्टियन के लिए रवाना हुए. कुछ टकीला शॉट्स के बाद मैं नशे में थी और पार्टी में परेशान और अकेला महसूस करने लगी.’ हालांकि, उसने मुझे और भी पीने के लिए मजबूर किया. इसके बाद मैं एकदम ‘ब्लैकआउट’ हो गई. मुझे इसके बाद का कुछ भी याद नहीं. उसने कहा, मुझे संदेह है कि उसने मुझे ‘नशे की गोली’ दे दी थी.

हालांकि मैं फिर होश में आई और देखा कि वह मेरे साथ बलात्कार कर रहा है. मैंने उसे रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका. इतना ही नहीं गुस्से में उसने मुझे तीन बार थप्पड़ भी मारे, जिससे मैं डर गई. उसने बताया कि हेतिक शाह ने मेरा रेप अपने किसी दोस्त के फ्लैट पर किया. इसके बाद उसके दोस्तों ने मुझे वहां से बाहर निकालने की कोशिश की और मुझे धमकी भी दी.

पीड़िता ने आगे लिखा, ‘मैंने अपने चचेरे भाई को मुझे लेने के लिए बुलाया. मैं अतनी आहत थी कि अपने माता-पिता को उस रात के बारे में बताने के लिए खुद को तैयार नहीं कर सकी.’ हालांकि, आरोपी ने अगली सुबह अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी. महिला ने आगे लिखा, ‘उसकी सुबह की माफी का मेरे लिए कोई मतलब नहीं था और वह फरार हो गया है. वह जानता था कि उसने क्या किया है. 12 दिन बीत चुके हैं और वह भाग गया है.’ उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया है.’

पीड़िता ने आरोपी शख्स के कथित माफीनामे का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. उसमें लिखा है, ‘हाय, आज रात जो कुछ भी हुआ उसके लिए मुझे वास्तव में खेद है, जो हुआ इसका कोई इरादा नहीं था. स्थिति काफी बिगड़ गई और मुझे वास्तव में बहुत खेद है. मुझे उम्मीद है कि हम इसे भूला सकते हैं और इसे पीछे छोड़ दें. मैं फिर से माफी मांगता हूं और माफी चाहता हूं.’ पोस्ट के मुताबिक, हेतिक शाह पर IPC की संबंधित धाराओं के तहत बलात्कार और जानबूझकर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.