नई दिल्ली, 28दिसंबर।देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के सब वेरिएंटJN.1 की एंट्री हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इसकी जानकारी दी है. सौरभ भारद्वाज ने बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 3 नमूनों में से एक में JN.1 और 2 ओमिक्रॉन संक्रमित हैं. मालूम हो कि देश में JN.1 वेरिएंट के संक्रमितों की संख्या 110 हो गई है.
देश में कोरोना के वेरिएंट की एंट्री JN.1 हैं और इसके साथ इस स्वरूप से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है. आधिकारिक सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी PTI ने इसकी जानकारी दी. गुजरात में 36, कर्नाटक में 34, गोवा में 14, महाराष्ट्र में 9, केरल में 6, राजस्थान और तमिलनाडु में 4-4 और तेलंगाना में 2 और दिल्ली में 1 मामले सामने आए. उन्होंने बताया कि ज्यादातर मरीज फिलहाल घर में क्वारेंटाइन में हैं.