नई दिल्ली, 22दिसंबर। छत्तीसगढ़ में अरिहंत नगर सरोना चौक पर एक ओवर ब्रिज की मांग की जा रही है जिसके लिए लोग रायपुर के सांसद को भी दोषी मानते है लोगो का कहना है कि सांसद ने अभी तक इस मुद्दें को लेकर कोई सार्थक कदम नही उठाए है।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में NHAI की एक सड़क टाटीबंध से लेकर तेलीबांधा तक एक सड़क है जिसमे डिवाइडर नही है, इसमे रायपुरा चौक एक लोकेशन है उस ब्रिज की ओपनिग बॉक्स की चौड़ाई बढा कर चौड़ा किया जा सकता है। अरिहंत नगर सरोना चौक में एक ओव्हर ब्रिज बन सकता है। पर्याप्त स्थान है। इन सब काम मे लागत मुश्किल से 100 करोड़ के भीतर आएगी। यह पूरी सड़क घनी आबादी के मध्य में है।
लोगों का कहना है कि रायपुर के बीजेपी सांसद महोदय 5 साल में कभी इसके लिए केंद्र मंत्री नीतिन गडकरी को कोई पत्र नही लिखे है। ना ही उनसे मिलकर ऐसे किसी मांग को लेकर चर्चा तक किये है। जबकि 4.50 लाख़ वोट से वो अपना चुनाव जीते है।
रायपुर लोक सभा के ही पश्चिम विधानसभा में कोटा कॉलोनी, सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन के पास एक रेलवे क्रॉसिंग है। वहा अंडर ब्रिज CRF फंड से बन सकता है पर उसके लिए भी सांसद महोदय ने नीतिन गडकरी जी को पत्र कोई पत्र न लिखा होगा, न मांग रखी होगी। मुश्किल से 25 करोड़ बजट में यह निर्माण भी संभव है।
टाटीबंध चौक से भनपुरी चौक तक कि सड़क में भी डिवाइड की जरूरत है यह राज्य सरकार के रिंग रोड में आता है। रायपुर लोकसभा का हिस्सा यह भी है। यह कार्य भी अधिकतम 15 करोड़ का है। अब कुछ दिन में आचार सहिता लग जाएगी।