नई दिल्ली, 20दिसंबर। देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हो गई है. लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को हराने के मकसद से बने विपक्षी दलों के INDI अलायंस के नेता आज दिल्ली में बैठक कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में तीन मसलों पर बात हुई, जिसमें INDIA अलायंस की तरफ से प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा ये चर्चा का विषय रहा.
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष के पीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव रखा. सूत्रों का कहना है कि आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत 12 दलों ने ममता के प्रस्ताव का समर्थन किया है. हालांकि, खरगे के नाम पर अभी अंतिम सहमति नहीं बनी है.