बीजेपी ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों का किया ऐलान, तीनों राज्यों में जल्द मिलेंगे नए सीएम

0 26

नई दिल्ली, 8दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों के नाम का किया ऐलान कर दिया है. पार्टी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया है. वहीं, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण, आशा लकड़ा को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि छत्तीसगढ़ के लिए अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम को चुना गया है.

सूत्रों के मुताबिक, तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री की कुर्सी किन-किन नेताओं को मिलेगी, ये भाजपा इन्हीं पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर तय करेगी. बता दें 10 दिसंबर को मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक इन्हीं पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में होगी. खबर है कि तीनों राज्यों में सीएम के नाम पर सस्पेंस 10 दिसंबर तक समाप्त होने की उम्मीद है.

सीएम रेस में कौन-कौन?
राजस्थान में वसुंधरा राजे, सांसद दिया कुमारी, ओम बिरला, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत और बाबा बालकनाथ का नाम मुख्यमंत्री की रेस में हैं.
वहीं बात करें मध्यप्रदेश की तो शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नाम सीएम की रेस में हैं.
छत्तीसगढ़ में रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, रेणुका सिंह और ओपी चौधरी के नाम सीएम रेस में हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.