राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान बंद, हत्यारों की हुई पहचान
जयपुर, 6दिसंबर। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से राजस्थान के लोगों में उबाल है. सनसनीखेज तरीके से गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद राजस्थान में न सिर्फ आम लोग सहम गए हैं, बल्कि पुलिस महकमे में भी हड़कंप है. करणी सेना ने राजस्थान में बंद का ऐलान किया है. करणी सेना ने कहा कि हत्या के विरोध में जयपुर में आज बुधवार को बाज़ार बंद रहेंगे. व्यापारियों ने बंद का समर्थन किया है. वहीं, इस हत्याकांड की रोहित गोदारा ने जिम्मेदारी ली है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़े हर एक अफडेट के लिए यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स.
3 घंटे से अलवर बस स्टैंड रोड जाम
जयपुर के श्याम नगर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में आज राजपूत समाज और करणी सेना के युवा सड़क पर उतर गए और युवाओं ने अलवर के मिल्ट्री अस्पताल के सामने सड़क पर पत्थर पटक कर जाम लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. 3 घंटे से अलवर का बस स्टैंड रोड जाम लगा हुआ है. राजपूत समाज के नेता रोड पर बैठे हुए हैं. हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर मांग कर रहे हैं.
हत्या के विरोध में राजपूत समुदाय के संगठनों की तरफ से राज्यव्यापी बंद के आह्वान के कारण जयपुर के कुछ हिस्सों में पुलिस तैनात की गई है.
गोगामेड़ी की हत्या पर क्या बोलीं बीजेपी नेता दीया कुमारी
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर बीजेपी नेता दीया कुमारी का कहना है कि कल जो हुआ उससे मैं स्तब्ध हूं, मेरे पास शब्द नहीं हैं. ऐसी घटना किसी के साथ नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सुरक्षा मांगी थी और उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी जानी चाहिए थी. यह कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया. मैं परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, लेकिन मैं यह भी कहना चाहूंगा कि ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं जयपुर में, राजस्थान में. राजस्थान में गैंगवार के बारे में किसी ने नहीं सुना था, लेकिन कांग्रेस के पांच साल के शासन में ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं.
हत्यारों की हुई पहचान
राजस्थान के जयपुर में करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोली मारने वाले दोनों आरोपियों की पहचान हो गई है. एक आरोपी का नाम रोहित राठौर है, जो कि नागौर के मकराना का रहने वाला है. वहीं दूसरे का नाम नितिन फौजी है.
सुखदेव गोगामेड़ी को गोली मारने के बाद जब बदमाश भाग रहे थे तब आम नागरिक पर भी बदमाश ने फायरिंग की. कार रोकने के लिए एक चालक पर भी गोली चलाई. इसके साथ ही हवा में बंदूक़ लहराते हुए सड़क पर चलती गाड़ियों को भी रोकने की कोशिश की. पहले एक कार रोकने के लिए चालक पर गोली चलाई. गोली गाड़ी को आरपार कर जाती है और चालक बाल-बाल बच जाता है और वह भाग जाता है. इसके बाद एक स्कूटी चालक से स्कूटी छीन कर भागते हैं. बदमाश वैशाली नगर के आसपास स्कूटी छोड़कर ऑटो से भागे. अब पुलिस सीसीवीटी खंगाल रही है कि वहां से बदमाश किस तरफ भागे.