पिंक लाइन पर 2 घंटे बाद बहाल हुई मेट्रो सेवा, यात्रियों को बड़ी राहत

0 26

नई दिल्ली,8नवंबर। आज दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन में सफर करने वाले यात्रियों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बुधवार 8 नवंबर को दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैम्पस से लाजपत नगर के रूट पर चलने वाली सभी मेट्रो आज देरी से चल रही थी. लेकिन अब यात्रियों को इस समस्या से राहत मिल गई है अब पिंक लाइन की सभी सर्विस सामान हो गई हैं. DMRC ने Tweet करके इसकी जानकारी दी.

आपको बता दें आज सुबह से लगातार पिंक लाइन की मेट्रो सर्विस देरी से चल रही थी. DMRC ने जानकारी देते हुए बताया था कि Pink Line के अलावा कोई भी अन्य सेवा लाइन प्रभावित नहीं होगी.
दरअसल, दिल्ली मेट्रो ने अपने नेटवर्क पर 20 अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं चलाना शुरू कर दिया है क्योंकि दिल्ली, एनसीआर के कई हिस्सों में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है. ऐसा राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों नोएडा, गाजियाबाद और अन्य में अधिक से अधिक लोगों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है.
बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने गुरुवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तीसरे चरण को लागू किया है. GRAP का चरण III तब लागू किया जाता है जब AQI 401-450 की सीमा में गंभीर हो जाता है. प्रदूषण से निपटने की अपनी प्रतिक्रिया के तहत, राज्य सरकार कुछ क्षेत्रों में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल चार पहिया वाहनों पर सख्त प्रतिबंध लगा सकती है.
बता दें कि GRAP-II चरण लागू होने पर 25 अक्टूबर से दिल्ली मेट्रो पहले से ही सप्ताह के दिनों (सोमवार-शुक्रवार) पर 40 अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं चला रही है. कई स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के स्तर को पार कर जाने के कारण राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के आसमान में गहरी धुंध छाई हुई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.