नई दिल्ली, 3नवंबर। पाकिस्तान में पुलिस को निशाना बनाते हुए एक बार फिर आत्मघाती हमला किया गया है. यह पहली बार नहीं है जब खैबर पख्तूनवा में पुलिस पर हमले हुए हैं. यहां आए दिन आतंकी हमले होते हैं. शुक्रवार 3 अक्बटूर के दिन इस हमले को अंजाम दिया गया है. इस हमले में चार आम लोगों ने अपनी जान गवां दी वहीं पुलिसकर्मियों समेत 21 लोग घायल हैं.
बताया जा रहा है कि विस्फोटक सामग्री को एक मोटरसाइकिल से फिक्स किया गया था. पुलिस ने कहा कि कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं पुलिस ने बताया कि धमाके की आवाज बहुत ज्यादा थी और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. खैबर पख्तूनवा में आए दिन आतंकी हमले होते हैं. निशाने पर पुलिसकर्मी होते हैं. ताजा घटना के बारे में भी पुलिस ने आशंका जताई है कि इस हमले का निशाना भी पुलिस वैन हो सकता है. पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर बचाव ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. उन्होंने कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं और इसके पीछे के दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.