गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के लिए जारी किया बीजेपी का घोषणा पत्र, यहां जानें से जनता से किए कितने वादे…
नई दिल्ली, 3नवंबर। अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए ‘मोदी की गारंटी 2023’ शीर्षक से भाजपा का घोषणापत्र जारी किया. अमित शाह ने कहा कि मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हम आने वाले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ को पूर्ण विकसित राज्य बनाएंगे. अमित शाह ने कहा कि हम आज छत्तीसगढ़ का घोषणा पत्र पेश कर रहे हैं.हमारा घोषणा पत्र सिर्फ घोषणा पत्र नहीं है, यह हमारे लिए एक संकल्प पत्र है.
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी छतीसगढ़ में जो करना चाहते है उसको भूपेश बघेल हमेशा अड़ंगा लगा देते हैं. बघेल कांग्रेस के ATM हैं. मोदी सरकार यहां बहुत कुछ करना चाहती है लेकिन भूपेश बघेल उसमें विघ्न है. उन्होंने कहा कि
मोदी की गारंटी है कि कृषि उन्नति योजना 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपये मूल्य पर एकमुश्त भुगतान किया जाएगा. अभी 2700 रुपया मिलता है, उसमें से 2200 रुपये मोदी भेजते हैं. बघेल 500 रुपये भी समय पर नही दे पाते.
अमित शाह ने कहा कि सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह ने केंद्र में यूपीए की सरकार रहने के दौरान 10 साल में छतीसगढ़ को 77 हजार करोड़ दिए थे जबकि पीएम मोदी ने 9 साल में ही 3 लाख करोड़ दिए. अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार घोटालो की सरकार है. यहां के सीएम फर्जी सीडी, पेन ड्राइव और फर्जी विज्ञापन में मास्टरी हासिल किए हुए हैं.