रामलला के दरबार में पहुंची कंगना रनौत, बोली ‘आज तैं राममयी हूं’

0 24

नई दिल्ली, 27अक्टूबर। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म तेजस को लेकर खासी चर्चा में हैं. इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में विजया दशमी के मौके पर उन्होंने रावण का दहन किया और वो ऐसा करने वाली पहली महिला बन गई हैं. इसी बीच में अब कंगना राम लला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच चुकी हैं और इस दौरान वो अपनी फिल्म तेजस का भी प्रमोशन भी कर रह ही हैं. बता दें फिल्म का टीजर हाल ही में जारी हुई है जिसे लोगों ने पसंद किया है और ऐसा पहली बार होगा जब कंगना वर्दी में नजर आएंगी. ऐसे में अब फैंस के लिए मेकर्स ने एक और टीजर जारी किया है जिसमें कंगना अयोध्या मंदिर में हैरर अटैक करने वालों से मंदिर को बचा रही हैं.

कंगना ने अपने x अकाउंट पर पोस्ट कर अपने अयोध्या आने की जानकारी दी है, उन्होंने लिखा कि आज मैं राममयी हूं. जन्मभूमि दर्शन करने जा रही हैं.जय श्री राम. कंगना बन रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण भी देखने जाएंगी. तेजस में कंगना एक महिला पायलट का किरदार निभा रही हैं. फिल्म के नए टीजर की बात करें तो ये काफी छोटा टीजर है. टीजर में कंगना रनौत फुल एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. इसमें देखा जा सकता है कि उन्हें पता चलता है कि अयोध्या मंदिर में टैरर अटैक होने वाला है. हालांकि टीजर में कहीं भी यह नहीं दिखाया गया है कि जिस मंदिर का जिक्र हो रहा है वह राम मंदिर है लेकिन टीजर के विजुअल्स देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि ये सीन राम मंदिर के दौरान का हो सकता है.

600 साल का लंबा संघर्ष है
अयोध्या में अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है, “…आखिरकार राम लला का मंदिर बन गया है. यह हिंदुओं का सदियों पुराना संघर्ष है और हमारी पीढ़ी इस दिन को देख पा रही है. मैंने अयोध्या पर एक स्क्रिप्ट लिखी है और बनाई भी है.” रिसर्च…ये 600 साल का लंबा संघर्ष है और ये दिन मोदी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से संभव हो पा रहा है…ये हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा तीर्थ स्थल होगा जैसे ईसाइयों के लिए वेटिकन है…ये दुनिया के सामने देश और सनातन संस्कृति का भव्य प्रतीक बनेगा… हमारी फिल्म तेजस में भी राम मंदिर की अहम भूमिका है…’

Leave A Reply

Your email address will not be published.