दिवाली-छठ पर रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, यूपी बिहार के लिए शुरू हुईं कई स्पेशल ट्रेनें

0 28

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर। हर साल की तरह रेलवे ने इस साल भी त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया है. रेलवे की तरफ से ये 34 स्पेशल ट्रेनें 18 अक्टूबर से 11 दिसंबर के बीच चलेंगी. ये ट्रेनें 377 फेरे लगाएंगी. इनमें से 351 फेरे देश के पूर्वी हिस्से की ओर तथा 26 फेरे उत्तरी क्षेत्र की ओर लगाने वाली विशेष ट्रेन होंगी. इन ट्रेनों के चलने से दशहरा, दिवाली और छठ पूजा में घर जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने कहा, ‘इन 34 ट्रेन के अलावा, मौजूदा 69 ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे. कुल मिलाकर, उत्तर रेलवे त्योहारी मौसम के दौरान यात्रियों की आवाजाही में वृद्धि को देखते हुए 5.5 लाख अतिरिक्त सीट उपलब्ध कराएगा.’

 

ये विशेष ट्रेन देश भर के प्रमुख गंतव्यों जैसे दिल्ली, नई दिल्ली, आनंद विहार, पटना, छपरा, जोगबनी, सहरसा, जयनगर, कटिहार, गुवाहाटी, दरभंगा, गोरखपुर, वाराणसी, बरौनी, रक्सौल, मुजफ्फरपुर, गया, लखनऊ, कोलकाता, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, अमृतसर, सहारनपुर और अंबाला को जोड़ेंगी. उत्तर रेलवे ने संभावित यात्रियों को उसके सोशल मीडिया हैंडल और पूछताछ कार्यालयों से विशेष ट्रेन का विवरण प्राप्त करने की सलाह दी है. चौधरी के मुताबिक, इस दौरान बढ़ी मांग के चलते अतिरिक्त व्यवस्था की गई है.
जानकारी के मुताबिक बुकिंग काउंटर पर लंबी कतारों से बचने के लिए विशेष टिकट खिड़कियां खोलने और सभी मौजूदा खिड़कियों को चालू करने का फैसला किया है.’
Leave A Reply

Your email address will not be published.