महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप वाले मामले में संसद करेगी सुनवाई

0 31

नई दिल्ली,18 अक्टूबर। लोकसभा की आचार समिति तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों से संबंधित शिकायत की सुनवाई इस महीने की 26 तारीख को करेगी। भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि तृणमूल सांसद ने एक व्यवसायी के कहने पर अडाणी समूह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में सवाल पूछने के लिए पैसे लिये थे। समिति ने इस मामले में मौखिक प्रमाणों के लिए निशिकांत दुबे को तलब किया है। समिति इस मुद्दे पर वकील जय आनन्द देहादराय से भी पूछताछ करेगी। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह मामला लोकसभा आचार समिति को भेज दिया था। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने इन आरोपों को खंडन किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.