प्रधानमंत्री ने महिला निशानेबाजी की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर आशी चौकसे को दी बधाई

0 113

नई दिल्ली, 28सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में महिला निशानेबाजी की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर आशी चौकसे को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर की एक पोस्ट में कहा;
“50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतने पर असाधारण निशानेबाज आशी चौकसे को बधाई!

आशी ने अभूतपूर्व संयम व समर्पण का प्रदर्शन किया है। वह निरंतर शानदार प्रदर्शन करती रहें और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहें।”

 

प्रधानमंत्री ने स्कीट पुरुष निशानेबाजी स्पर्धा में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के लिए अनंत जीत सिंह नरूका को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में स्कीट पुरुष निशानेबाजी स्पर्धा में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के लिए अनंत जीत सिंह नरूका को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर की एक पोस्ट में कहा;

“हमारे एथलीट एशियाई खेलों में निरंतर इतिहास रच रहे हैं!
स्कीट पुरुष निशानेबाजी स्पर्धा में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के लिए अनंत जीत सिंह नरूका को बधाई। यह एशियाई खेलों में अभी तक इस स्पर्धा में भारत द्वारा जीता गया पहला पदक है।

यह सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।”

 

प्रधानमंत्री ने एशियाई खेल 2022 में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में महिला टीम को रजत पदक मिलने पर प्रसन्नता की व्यक्त

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हांगझोउ में एशियाई खेल 2022 में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में रजत पदक जीतने के लिए सिफ्त कौर समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक की महिला टीम को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने X पर अपने संदेश में कहा:
“हमारी समर्पित और प्रतिभाशाली 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला टीम ने एशियाई खेलों में एक शानदार रजत पदक जीता है। उन्होंने असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। सिफ्त कौर समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक को बधाई।”

 

प्रधानमंत्री ने एशियाई खेल 2022 में 25 मीटर पिस्टल में महिला टीम द्वारा स्वर्ण पदक जीतने पर हर्ष किया व्यक्त

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाङचओ में एशियाई खेल 2022 में 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतने के लिए मनु भाकर, रिदम सांगवान और ईशा सिंह की महिला टीम को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया :

“भारत के लिए एक अनुकरणीय स्वर्ण।”
मनु भाकर, रिदम सांगवान और ईशा सिंह की 25 मीटर पिस्टल महिला टीम को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई!

उनकी उल्लेखनीय टीमवर्क से अच्छे परिणाम मिले हैं। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.