नई दिल्ली, 16सितंबर। राजस्थान के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. राजस्थान में बीते 2 दिनों से चल रहे पेट्रोल पंप संचालकों (Petrol Pump Strike) की हड़ताल सरकार के आश्वासन के बाद अगले 10 दिनों के लिए स्थगित हो गई है. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (RPDA) के अध्यक्ष राजेंद्र भाटी ने सरकार से तीसरे दौर की वार्ता के बाद फिलहाल के लिए हड़ताल वापस लेने का ऐलान किया. RPDA के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि 10 दिन में कमेटी VAT का आकलन करेगी. उन्होंने कहा कि कुछ ही देर में पेट्रोल पंप खोल दिये जाएंगे. हालांकि उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर 10 दिनों में इसे लेकर कोई फैसला नहीं हुआ तो एक बार फिर हड़ताल का रास्ता अपनाया जाएगा.