सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने जम्‍मू के साम्‍बा जिले में अन्‍तरराष्‍ट्रीय सीमा का किया निरीक्षण

0 107

नई दिल्ली, 9अगस्त। सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने मंगलवार को जम्‍मू संभाग के साम्‍बा जिले में अन्‍तरराष्‍ट्रीय सीमा का निरीक्षण किया। उन्‍हें पा‍किस्‍तान से ड्रोन भेजे जाने और तस्‍करी की घटनाओं को लेकर सैनिकों को सतर्क बनाये जाने के बारे में जानकारी दी। नितिन अग्रवाल केन्‍द्र शासित प्रदेश में अंतरराष्‍ट्रीय सीमा के साथ सुरक्षा की समीक्षा करने के लिये तीन दिन के दौरे पर कल सीमा सुरक्षा बल के जम्‍मू सीमा के मुख्‍यालय पहुंचे। सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख को सीमा सुरक्षा बल के जम्‍मू क्षेत्र के महानिरीक्षक ने अंतरराष्‍ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के साथ सीमा सुरक्षा के सभी महत्‍वपूर्ण पहलुओं से संबंधित विस्‍तृत प्रस्‍तुतिकरण दिया गया।

महानिदेशक की साम्‍बा यात्रा के दौरान उन्‍हें पाकिस्‍तान की ओर से सुरंगों के रास्‍ते सीमा पार से होने वाली तस्‍करी जैसी घटनाओं से सीमा सुरक्षा बल को मिल रही चुनौतियों के बारे में जानकारी दी गई। नितिन अग्रवाल ने प्रहरी सम्‍मेलन में भाग लिया और जम्‍मू सीमा पर अधिक सतर्कता बरते जाने के तरीकों की सराहना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.