पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन से की मुलाकात, भारत-अमेरिका की दोस्ती को मिला नया आयाम

0 92

वाशिंगटन, 23 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी के आगमन के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने अमेरिका की प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडेन के साथ उनका स्वागत किया।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा धन्यवाद
इस संबंध में पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन का धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस में मेरी मेजबानी के लिए शुक्रिया। उन्होंने ये भी बताया कि इस दौरान कई विषयों पर अच्छी बातचीत हुई है।

पिछले 24 घंटों में यह दूसरी बार है जब दोनों नेताओं ने बातचीत की है।

वहीं, इस मुलाकात से पहले, प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन एनएसएफ का दौरा किया। उन्होंने अमेरिका और भारत के छात्रों से मुलाकात की जो दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं के लिए महत्वपूर्ण उद्योगों में सफल होने के लिए कौशल सीख रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.