टैक्सी ओपरेटर्स यूनियन की समस्याओं का बातचीत द्वारा सर्वमान्य हल निकालें – सत्य पाल जैन

0 28

चण्डीगढ़, 13जून।चण्डीगढ़ 12 जून, 2023. चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिसिटर  सत्य पाल जैन ने पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक  बनवारी लाल पुरोहित तथा चंडीगढ़ नगर निगम कमीशनर अनंदित्ता मित्रा को पत्र लिखकर मांग की है कि चंड़ीगढ़ टैक्सी ओपरेटर्स एसोसिएशन के सदस्यों को नगर निगम द्वारा जो नोटिस भेज कर 15 दिन में 10 लाख रूपये जमा करवाने का आदेश दिया गया है उस पर पुनर्विचार करें तथा चंड़ीगढ़ टैक्सी ओपरेटर्स एसोसिएशन को विश्वास में लेकर इसका कोई सर्वमान्य समाधान निकाला जाये।

यहां यह उल्लेखनीय है कि गत दिवस चंड़ीगढ़ टैक्सी ओपरेटर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष  रमेश आहूजा के नेतृत्व में जैन से उनके निवास स्थान पर मिला था तथा नगर निगम द्वारा जारी किये गये नोटिसों के विरोध में एक ज्ञापन भी उन्हें दिया था।  जैन ने अपने पत्रों के साथ इन ज्ञापनों की प्रति भी चंडीगढ़ के प्रशासक एवं नगर निगम की कमीशनर को भेजी है।
प्रतिनिधिमंडल ने जैन को बतलाया कि चंड़ीगढ़ टैक्सी ओपरेटर्स एसोसिएशन के सदस्य पहले की काफी कठिन दौर से गुजर रहे हैं तथा दो साल, के कोरोना काल में भारी नुकसान झेल चुके हैं। उन्होंने बताया कि निगम ने जो हाल ही में नोटिस भेजे हैं उसमें 300 प्रतिषत की वृद्धि की गई है जिसको देने में वह असमर्थ हैं। उन्होंने मांग की जैसे केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार समाज के गरीब लोगों का उत्थान कर रही है, वैसे ही प्रशासन उनकी समस्या का भी समाधान करे।

 जैन ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि वे उनकी समस्याओं को लेकर प्रशासन के सम्बंधित उच्च अधिकारियों से बात करेंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.