केंद्रीय खेल मंत्री मणिपुर में आयोजित होने वाले राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रियों के ‘चिंतन शिविर’ की करेंगे अध्यक्षता
नई दिल्ली, 24अप्रैल।केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 24- 25 अप्रैल को मणिपुर के इंफाल में राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रियों के दो दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ की अध्यक्षता करेंगे।
इस अनोखे दो दिवसीय चिंतन शिविर में विभिन्न राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और युवा कार्यक्रम मंत्रालय से 100 से अधिक आमंत्रित लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है। इस शिविर के दौरान प्रतिभागी स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण और भारत को विश्व की सबसे बड़ी खेल शक्तियों में से एक बनाने के संबंध में अपने विचार सामने रखेंगे। इसके अलावा व्यक्तित्व निर्माण और राष्ट्र निर्माण के उद्देश्यों की दिशा में काम करने यानी विभिन्न राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में युवाओं को शामिल कर उनके व्यक्तित्व का विकास करने पर भी चर्चाएं की जाएंगी।