सीसीआई ने बेरह्यांडा लिमिटेड द्वारा सुवेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की 76.10 प्रतिशत तक वोटिंग शेयर पूंजी का अधिग्रहण किए जाने को दी मंजूरी
नई दिल्ली, 21अप्रैल।भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बेरह्यांडा लिमिटेड द्वारा सुवेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की 76.10 प्रतिशत तक वोटिंग शेयर पूंजी का अधिग्रहण किए जाने को मंजूरी दे दी है।
यह प्रस्तावित संयोजन 26 दिसंबर 2022 के एक शेयर खरीद समझौते के माध्यम से बेरह्यांडा लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा सुवेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (लक्षित कंपनी) की 76.10 प्रतिशत तक वोटिंग शेयर पूंजी का अधिग्रहण किए जाने से संबंधित है, और इसके साथ ही यह भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) (शेयरों की व्यापक खरीद और अधिग्रहण) नियमन, 2011 का अनुपालन करते हुए अनिवार्य ओपन ऑफर के अनुरूप है।
यह अधिग्रहणकर्ता दरअसल बेरह्यांडा मिडको लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, यानी जुस्मिरल मिडको लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो सामूहिक रूप से एडवेंट इंटरनेशनल जीपीई IX फंड्स और एडवेंट इंटरनेशनल जीपीई एक्स फंड्स के नियंत्रण में है, जो अंततः एडवेंट इंटरनेशनल कॉरपोरेशन द्वारा प्रबंधित किए जाते हैं।
लक्षित कंपनी, जो कि 6 नवंबर 2018 को गठित की गई एक बायो-फार्मास्युटिकल कंपनी है, एक एकीकृत अनुबंध विकास एवं विनिर्माण संगठन है और यह अपने नवाचार प्रयासों के तहत दिग्गज वैश्विक फार्मास्युटिकल और एग्रोकेमिकल या कृषि रसायन कंपनियों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। यह अपने निर्मित एपीआई और उन्नत दवा मध्यवर्ती को भारत के बाहर स्थित बाजारों में भी निर्यात करता है।
सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा।