हिमाचल में बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त, लेह-मनाली हाईवे बंद- देश-प्रदेश से कटी लाहौल घाटी

0 40

नई दिल्ली, 12 फरवरी।हिमाचल प्रदेश में कई इलाकों में तीन दिन से बर्फबारी औऱ बारिश के बाद अब मौसम साफ हुआ है। लाहौल स्पीति में तीन दिन से बर्फबारी के बाद अब रविवार को धूप निकली है। हालांकि, लाहौल घाटी देश और दुनिया से कटी हुई है और यहां पर सड़कें बर्फ से अटी पड़ी हैं। फिलहाल, सड़कों की बहाली को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। शिमला सहित प्रदेश के अन्य इलाकों में भी धूप निकली है। मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में रविवार से अगले 4 दिन मौसम साफ रहेगा, लेकिन 16 फरवरी से फिर से मौसम बदलने के आसार हैं।

बर्फबारी के चलते कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर के ऊंचे क्षेत्रों में लोगों की दिक्कत बढ़ी है। सूबे में 196 सड़कें बर्फबारी से बंद हैं। इसके अलावा, 150 ट्रांसफॉर्मर ठप होने से बिजली सप्लाई बाधित है। लाहौल स्पीति में सबसे ज्यादा 148 सड़कें, चंबा में 7 सड़कें, किन्नौर में 25 सड़कें, कुल्लू में 12 सड़कें, मंडी व शिमला में एक-एक सड़क बर्फबारी से बंद है। बर्फबारी से इस सीजन में हिमाचल को 7.06 करोड़ रुपये नुकसान हुआ है। शिमला, मंडी, चंबा जिले में एक-एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान आंका गया है.

हिमाचल प्रदेश में लेह मनाली हाईवे (NH-003), दारचा-शिंकुला मार्ग, पांगी-किलाड़ राजमार्ग (SH-26), काजा-ग्राफू सड़क और सुमदो से लोसर (NH-505) भी सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद हैं। लेह मनाली हाईवे पर मनाली के सोलांग नाला से आगे आवाजाही बंद है। अटल टनल के पास काफी ज्यादा बर्फ गिरी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.