नई दिल्ली ,9 फरवरी।जब भी किसी व्यक्ति को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है तो इसका नकारात्मक प्रभाव उसके दिल पर पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाई ब्लड प्रेशर की समस्या व्यक्ति के ब्रेन को भी नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है. जी हां, हाई ब्लड प्रेशर के कारण व्यक्ति को मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में लोगों को इन समस्याओं के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होने पर कौन सी मानसिक समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं. जानते हैं इसके बारे में…
1. जब व्यक्ति को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो जाती है तो इसके कारण ब्रेन में वेसल्स में रक्त का थक्का जम जाता है जिसके कारण व्यक्ति को मिनी स्ट्रोक हो सकता है.
2. हाई ब्लड प्रेशर के कारण व्यक्ति को अल्जाइमर की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि यह समस्या याददाश्त से जुड़ी होती है. जब किसी व्यक्ति को अल्जाइमर होता है तो उसकी याददाश्त कम होने लगती है. हाई ब्लड प्रेशर के कारण व्यक्ति को शॉर्ट मेमोरी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
3. जब व्यक्ति को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है तो इसके कारण ब्रेन स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ने लगता है. हाई ब्लड प्रेशर के कारण व्यक्ति को आंखों से संबंधित समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. व्यक्ति को रेटिना संबंधित समस्या हो सकती है. साथ ही कलर ब्लाइंडनेस की समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है.
4. बता दें कि जब किसी व्यक्ति को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है तो इसके कारण अनिद्रा की समस्या यानी नींद ना आने की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है. हाई ब्लड प्रेशर के कारण दिमाग में मौजूद गुड हार्मोंस घटने लगते, हैं जिससे तनाव का लेवर बढ़ने लगता है और नींद ना आने की समस्या का सामना करना पड़ता है.