श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को आयकर विभाग से बड़ी राहत

0 82

नई दिल्ली, 20जनवरी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को आयकर विभाग ने बड़ी राहत दी है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर विभाग द्वारा लगाया गया 1800 करोड़ का टैक्स माफ कर दिया गया है. पिछले दिनों ट्रस्ट की बैठक में यह खुलासा हुआ है।

बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ट्रस्टियों को जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2020-21 (1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021) के दौरान निधि समर्पण अभियान चलाया गया. मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी से 27 फरवरी 2021 तक निधि समर्पण अभियान चलाया गया।

ट्रस्ट ने 2021 में आयकर रिटर्न दाखिल किया था। आयकर विभाग ने इस अभियान के तहत जमा राशि पर टैक्स लगाया था। विभागीय सूचना पर ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि इतने बड़े अभियान के खातों को ऑनलाइन ट्रांसफर करना संभव नहीं है. ट्रस्ट ने विभाग की सभी शंकाओं का समाधान किया, जिसके बाद विभाग द्वारा टीडीएस के रूप में काटी गई राशि को वापस करने का आदेश जारी किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.