रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 21 लाख करोड़ रुपए के पार

0 43

नई दिल्ली, 28जून।भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का शेयर आज 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंच गया। रिलायंस जियो के मोबाइल टैरिफ में इजाफा करने से आज रिलायंस के शेयरों में कारोबार के दौरान दो फीसदी से अधिक तेजी देखने को मिली। बीएसई (BSE) पर यह 3,129.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसका 52 हफ्ते का टॉप है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 21 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। ग्लोबल ब्रोकरेज मोर्गन स्टेनली और जैफरीज का कहना है कि रिलायंस के शेयर में निकट भविष्य में 15 फीसदी तक तेजी आ सकती है।

रिलायंस का शेयर इस साल 20% से ज्यादा चढ़ा है। इस साल की शुरुआत में शेयर 2590 रुपए पर था जो अब बढ़कर 3,129 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं एक महीने में शेयर में 7% की तेजी आई है। 5 साल में रिलायंस के शेयर ने 150% से ज्यादा रिटर्न निवेशकों को दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.