टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में अजेय अभियान जारी रखा है। टीम ने सोमवार रात सेंट लूसिया खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया।
भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए और ऑस्ट्रेलियंस के सामने 206 रन का टारगेट रखा। टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में पहली बार 200 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इससे पहले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड यह कारनामा कर चुकी है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 41 बॉल पर 92 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी पारी में 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे।
टी-20 इंटरनेशनल में 200 छक्के पूरे
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 छक्के लगाए। उनके टी-20 इंटरनेशनल में 200 छक्के पूरे हो गए हैं। अब रोहित के नाम 203 सिक्स हैं, जो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा हैं।
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। वे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित ने अमेरिका के एरोन जॉन्स का रिकॉर्ड तोड़ा। जोन्स ने इस सीजन के पहले मुकाबले में कनाडा के खिलाफ 22 बॉल पर फिफ्टी पूरी की थी। बाद में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने उनके 22 बॉल के रिकॉर्ड की बराबरी की।