पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा मामलों पर कलकत्ता हाईकोर्ट में आज सुनवाई।

0 24

नई दिल्ली ,18 जून .भाजपा विधायक और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार (10 जून) को हाईकोर्ट में दावा किया कि चुनाव के बाद राज्य में हिंसा की कई घटनाएं हो रही हैं। सुवेंदु की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 12 जून को बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती 21 जून तक बढ़ाने का आदेश दिया था। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल के हिंसा प्रभावित इलाकों में स्थिति का जायजा लेने और आगे की रिपोर्ट देने के लिए 10 जून को चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम बनाई थी। ये टीम रविवार (16 जून) की शाम कोलकाता पहुंची थी। सोमवार (17 जून) को टीम ने डायमंड हार्बर, कुलतली और संदेशखाली में हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। चुनाव आयोग की अपील पर गृह मंत्रालय ने 3 जून को बंगाल में CAPF की 400 कंपनियां की तैनाती 15 दिनों के लिए बढ़ाई थी। इसके तहत 19 जून तक करीब 40 हजार से अधिक जवानों को बंगाल के अलग-अलग जिलों में रहना है। इससे पहले CAPF को काउंटिंग के दो दिन बाद 6 जून तक राज्य में रहना था।

बंगाल में 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक सभी सात चरणों में मतदान हुआ था। 4 जून को नतीजे आए थे। राज्य की 42 सीटों में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 29 सीटें जीती थीं। भाजपा सिर्फ 12 सीटों पर जीत पाई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.