एग्जिट पोल के बाद अखिलेश का बीजेपी पर तंज: देश से भाईचारा खत्म, अमीरों का कर्ज माफ, बेरोजगारी, ED CBI का इस्तेमाल

0 23

नई दिल्ली, 03जून। एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों के बावजूद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को भरोसा है कि 4 जून को इंडिया ब्लॉक शीर्ष पर रहेगा. भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा, दुनिया में डंका बजाने की बात करने वालो का’ हाय ढोल पिट गया, उन्होंने कहा कि देश की जनता भाजपा शासन से मुक्त होने जा रही है.

देश में सद्भाव बर्बाद, भाईचारा खत्म
आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि देश में कई चीजों के लिए भाजपा जिम्मेदार है. सामाजिक रूप से उन्होंने (बीजेपी) देश में सद्भाव को बर्बाद कर दिया, भाईचारा खत्म कर दिया, जाति को जाति से, समुदायों को समुदायों से लड़ा दिया. पेपर लीक हो गए और पिछड़े, दलित और आदिवासियों पर अपने फायदे के लिए अत्याचार का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया गया. उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने जनता पर महंगाई थोप दी, जीएसटी के कारण व्यापार-व्यवसाय बर्बाद हो गया.’

बेरोजगारी, अमीरों का कर्ज माफ
अखिलेश ने कहा, “वे किसानों की जमीन हड़पना चाहते थे, लाभकारी मूल्य नहीं दिया. देश को वर्षों की सबसे खराब बेरोजगारी में धकेल दिया. अमीरों का कर्ज माफ किया. सपा नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए झूठे आंकड़ों के कारण देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपमान का सामना करना पड़ा.

ईडी, सीबीआई और आईटी का इस्तेमाल
अखिलेश यादव ने कहा, सरकार बचाने और बनाने के लिए ईडी, सीबीआई और आईटी का इस्तेमाल किया गया. झूठे आंकड़ों से देश और दुनिया को धोखा दिया गया, जिसके कारण भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपमान का सामना करना पड़ा. विदेशों में भारतीयों को अपमान का सामना करना पड़ा. दुनिया में डंका बजने की बात करने वालो का ही ढोल पिट गया.

सपा प्रमुख ने कहा, इन सभी कारणों से भाजपा ने देशवासियों की जान खतरे में डाल दी है. भाजपा का झूठा राष्ट्रवाद हमें चीनी घुसपैठ से नहीं बचा सका. भाजपा की नीतियां न केवल वर्तमान में बल्कि भविष्य में भी देश की रक्षा करने में असमर्थ हैं.

देश को नकारात्मक ताकतों से मुक्ति मिलेगी
सपा प्रमुख ने इस बात पर भी जोर दिया कि देश को नकारात्मक ताकतों से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा, जनता स्वतंत्रता सेनानियों की तरह बलिदान देने को तैयार है क्योंकि भाजपा शासन में उनका जीवन कठिन हो गया है. जनता की इस सकारात्मक सक्रियता के कारण देश नकारात्मक शक्तियों से मुक्त होने जा रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.