नई दिल्ली, 29मई। दिल्ली सरकार ने पानी बर्बाद करने वालों पर जुर्माना लगाने की तैयारी कर ली है. दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी (Atishi) ने मंगलवार को पानी बचाने की अपील करते हुए कहा कि अगर पानी बर्बाद किया गया तो सरकार को जुर्माना लगाना पड़ सकता है.
आतिशी ने कहा, ‘मैं सभी दिल्लीवासियों से अपील करती हूं कि चाहे आपके क्षेत्र में पानी की कमी हो या नहीं, कृपया पानी की आपूर्ति का तर्कसंगत उपयोग करें. जिसे भी पर्याप्त पानी मिल रहा है, उसे पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए. मैं सभी से अपील करती हूं कि वे अपनी कारों को खुले पाइपों से ना धोएं.’
उन्होंने कहा, ‘अगर यह सार्वजनिक अपील प्रभावी नहीं हुई, तो हमें पानी के अधिक उपयोग पर जुर्माना लगाना पड़ सकता है. दूसरी बात, कृपया सुनिश्चित करें कि पानी की मोटरों के कारण पानी बर्बाद न हो. दिल्ली भीषण गर्मी से गुजर रही है और हरियाणा दिल्ली में बहुत कम मात्रा में पानी छोड़ रहा है.’
दिल्ली सरकार की मंत्री ने बताया, ‘पिछले एक सप्ताह में दिल्ली के कई इलाकों में पानी का संकट रहा है. हमने कई कदम उठाए हैं, लेकिन पानी का स्तर लगातार घट रहा है, इसलिए हमें और कदम उठाने होंगे. जिन इलाकों में दो बार पानी आता है, वहां एक बार पानी आएगा.’
दिल्ली में पानी की कमी पर मंत्री आतिशी ने कहा, ‘हम लगातार हरियाणा सरकार से बात कर रहे हैं. लेकिन इतनी बातचीत के बाद भी हरियाणा सरकार पानी नहीं छोड़ रही है. अगर आने एक-दो दिन में पानी की आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो फिर हम कोर्ट जाएंगे. हम सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे.’
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में पानी की सप्लाई यमुना जी पर निर्भर करती है. जब हरियाणा की तरफ से दिल्ली के हिस्से का पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा जाता तब वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी की कमी हो जाती है और पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है. अगर इस भीषण गर्मी में भी पानी का स्तर कम होता रहा, तो दिल्ली को बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.’