नई दिल्ली, 1मई। पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी के पूर्व विधायक नसीब सिंह और नीरज बसोया ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. दोनों ने अपने इस्तीफे के पीछे का कारण भी बताया. बीते दिन पंजाब के धुरी से पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.
नसीब सिंह ने इस्तीफे की वजह बताते हुए कहा, ‘आज आपने देविंदर यादव को DPCC चीफ नियुक्त किया है. एआईसीसी (पंजाब प्रभारी) के रूप में उन्होंने पंजाब में पूरी तरह से अरविंद केरीवाल के झूठे एजेंडे पर हमला करने के आधार पर एक अभियान चलाया है और आज, दिल्ली में उन्हें आप और उसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल की तारीफ और समर्थन करने का जनादेश दिया जाएगा. पार्टी में हाल के घटनाक्रम से बेहद दुखी और अपमानित होकर मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं.’
अपने त्यागपत्र में पूर्व विधायक नीरज बसोया ने लिखा, ‘आप के साथ हमारा जारी गठबंधन बेहद अपमानजनक है, क्योंकि AAP पिछले 7 सालों में कई घोटालों से जुड़ी रही है. आप के शीर्ष 3 नेता-अरविंद केजरीवाल, सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसौदिया पहले से ही जेल में हैं. AAP पर दिल्ली शराब घोटाले और दिल्ली जल बोर्ड घोटाले जैसे विभिन्न मुद्दों पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.’