नई दिल्ली, 24अप्रैल। भारत ने आज स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड के तत्वावधान में मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के एक नए संस्करण का सफल प्रक्षेपण किया. इसी के साथ प्रक्षेपण से मिसाइल कमांड की परिचालन क्षमता को भी साबित कर दिया गया है, साथ ही नई प्रौद्योगिकियों को मान्य किया है. बता दें, मिसाइल का परीक्षण ओडिशा तट के पास अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया और यह आवश्यक मापदंडों पर खरी उतरी है.