पटना, 22 अप्रैल। बिहार के कटिहार में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी सभा हुई. इस दौरान उन्होंने आरजेडी और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. कहा कि नीतीश ने प्रदेश के घर-घर में बिजली पहुंचायी. अच्छी सड़कों का जाल बिछाया. स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हुआ. लेकिन लालू यादव की पार्टी आरजेडी फिर से बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहती है.
अमित शाह ने बिहार में लालू और राबड़ी देवी के शासन काल की याद जनता को दिलायी. कहा कि क्या आप फिर से बिहार को जंगल राज की ओर ले जाना चाहते हैं. शाह ने रैली में आए लोगों से पूछा कि आपको याद है ना आरजेडी में किस तरह दलितों, पिछड़ों पर अत्याचार किया जाता था. ये लोग आज भी ओबीसी समाज पर अत्याचार करना चाहते हैं. शाह ने बिहार में सभी 40 सीटें एनडीए के खाते में आने का दावा किया.