लोकसभा चुनाव 2024 पहला चरण: बिहार में सबसे कम, पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक वोटिंग… दिग्गज नेताओं की किस्मत EVM में हुई कैद

0 14

नई दिल्ली, 20 अप्रैल। लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. पहले चरण में 102 सीटों पर शाम सात बजे तक 60.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पहले चरण में कुल 1625 उम्मीदवारों मैदान में थे. इनमें से कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद हो गई. शाम 5 बजे तक के मतदान के आंकड़े के अनुसार- सबसे ज्यादा मतदाताओं ने पश्चिम बंगाल में मतदान किया. पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक सबसे अधिक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. वहीं, बिहार में सबसे कम सिर्फ 46.32 प्रतिशत मतदाताओं ने ही शाम 5 बजे तक वोट डाला है. बता दें कि पिछले चुनाव (2019) में UPA ने इन 102 सीटों में से 45 और NDA ने 41 सीटें जीती थीं.

यूपी सहित इन राज्यों में इतने प्रतिशत हुई वोटिंग
उत्तर प्रदेश में 57.54, छत्तीसगढ़ में 63.41, उत्तराखंड में 53.56, मध्य प्रदेश में 63.25, महाराष्ट्र में 54.85, राजस्थान में 50.27 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसके साथ ही त्रिपुरा में 76.10, असम में 70.77, पुडुचेरी में 72.84, मेघालय में 69.91, तमिलनाडु में 62.08, मणिपुर में 68.62, सिक्किम में 68.06, जम्मू कश्मीर में 65.08, अरुणाचल प्रदेश में 63.97, लक्षद्वीप में 59.02, अंडमान एवं निकोबार द्वीप में 56.87, नागालैंड में 55.02, उत्तराखंड में 53.56 और मिजोरम में 53.03 प्रतिशत मतदान हुआ है.

1.87 लाख मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग
पहले चरण के लिए चुनाव आयोग ने 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया था. इन मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता थे. मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11,371 थर्ड जेंडर शामिल हैं. 35.67 लाख लोग पहली बार मतदाता बने हैं. इसके साथ ही 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं.

इन राज्यों की इतनी सीटों पर हुआ मतदान
पहले चरण में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान होगा उनमें तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं. इसके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान होगा.

इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
पहले चरण के चुनाव में नागपुर से नितिन गडकरी, अरुणाचल प्रदेश (पश्चिम) से किरेन रीजीजू, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, असम के डिब्रूगढ़ से सर्बानंद सोनोवाल, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से जितेंद्र सिंह, द्रमुक की कनिमोई, कांग्रेस के गौरव गोगोई और राजस्थान के अलवर से भूपेंद्र यादव शामिल हैं. कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं. इन नेताओं की किस्मत EVM में कैद हो गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.