नई दिल्ली, 17अप्रैल। मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हेमा मालिनी पर टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला पर कार्रवाई की है. चुनाव आयोग ने सुरजेवाला पर 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है. इसके अलावा सुरजेवाला इस दौरान कोई इंटरव्यू भी नहीं दे सकेंगे. कांग्रेस नेता पर चुनाव आयोग की यह कार्रवाई 18 अप्रैल की शाम 6 बजे तक लागू रहेगा.
निर्वाचन आयोग ने हेमा मालिनी के खिलाफ कथित ‘अशोभनीय, असभ्य और अभद्र’ टिप्पणी के लिए बीते मंगलवार को सुरजेवाला को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. आयोग ने कहा था कि उसने सुरजेवाला के जवाब में दी गई सामग्री और कथनों का ध्यानपूर्वक अध्ययन किया है.
आयोग ने कहा, ‘आयोग आदर्श आचार संहिता के उल्लंघनों से संबंधित मामले में उन्हें जारी किए गए या बाद में जारी किए जाने वाले किसी भी आदेश/नोटिस पर बिना किसी पूर्वाग्रह के, हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान उनके द्वारा दिए गए विवादित बयान की कड़ी निंदा करता है और कदाचार के लिए रणदीप सुरजेवाला को फटकार लगाता है.’
उसने कहा कि आयोग, संविधान के अनुच्छेद 324 और इस संबंध में सक्षम बनाने वाली अन्य सभी शक्तियों के तहत, सुरजेवाला को मौजूदा चुनाव के संदर्भ में 16 अप्रैल को शाम 6 बजे से 48 घंटे तक किसी भी जनसभा, सार्वजनिक जुलूस, सार्वजनिक रैलियां, रोड शो और साक्षात्कार, मीडिया (इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, सोशल मीडिया) आदि में सार्वजनिक भाषण देने से रोकता है.
सुरजेवाला को अपने नोटिस में निर्वाचन आयोग ने कहा था कि सावधानीपूर्वक जांच करने पर टिप्पणियां ‘अत्यधिक अशोभनीय, असभ्य और अभद्र’ पाई गईं, और प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों और पिछले महीने पार्टियों को जारी की गई आयोग की सलाह का उल्लंघन है.