सी.बी.आई. के विशेष न्यायाधीश शिवम् वर्मा की अदालत ने सुनाया अहम फ़ैसला

0 523

ग़ाज़ियाबाद– सी.बी.आई. के विशेष न्यायाधीश शिवम् वर्मा की अदालत ने आईबीपीएस(बैंक) की भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा देने वाले अभियुक्तों सहित छह को तीन -तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। प्रत्येक दोषी पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

आरोपितों में एक नवीन तंवर, IAS भी शामिल है जो की हिमाचल प्रदेश के चंबा में ज़िलाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
ग़ौरतलब है कि यह मामला 2014 का है जब आईबीपीएस (बैंक) भर्ती परीक्षा थी।

सीबीआई को सूचना मिली कि परीक्षार्थी के स्थान पर दूसरे युवक परीक्षार्थी बनकर परीक्षा दे रहे हैं। सूचना पर सीबीआई की टीम ने मौके पर छापा मारकर गिरफ़्तारी की थी।

कल दोपहर विशेष न्यायाधीश श्री शिवम् वर्मा ने अदालत में सभी दोषियों को फटकार लगाते हुए* सश्रम कठोर कारावास की सख़्त सजा सुनायी।
आपको बता दें न्यायाधीश शिवम् वर्मा तेज-तर्रार न्यायाधीश के रूप में जाने जाते हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.