लखनऊ, 12 मार्च। ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) की स्थानीय नेता नंदिनी राजभर की उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में एक जमीन के विवाद के बाद एक हमलावर ने गला काटकर हत्या कर दी. हत्या रविवार को पीड़ित के घर के अंदर हुई. पुलिस ने इस हत्याकांड में पांच लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें से तीन आनंद यादव, ध्रुव चंद्र यादव और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय भू-माफियाओं ने नंदिनी राजभर के पति के चाचा बालकृष्ण की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था और उसकी पूरी रकम चुकाए बिना ही उसकी रजिस्ट्री करा ली थी. इसके चलते 29 फरवरी को बालकृष्ण ने आत्महत्या कर ली और उनका शव रेलवे ट्रैक पर मिला.
क्या है पूरा मामला?
नंदिनी राजभर और बालकृष्ण तीन भू-माफिया श्रवण यादव, ध्रुव चंद्र यादव और पन्ने लाल यादव की तरफ से की गई धोखाधड़ी के खिलाफ पैरवी कर रहे थे. पन्ने लाल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अपनी हत्या से पहले नंदिनी राजभर ने बालकृष्ण की जमीन हड़पने वाले भू-माफियाओं की गिरफ्तारी की मांग की थी.