नई दिल्ली, 7 मार्च। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया की बुधवार को अचानक से तबीयत खराब हो गई. माधवी की हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण उन्हें दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां लाइफ़ सपोर्टिंग सिस्टम (वेंटिलेटर सपोर्ट) पर रखा गया है. इस बात की जानकारी सिंधिया परिवार से जुड़े एक सूत्रों ने दी. सूत्रों का कहना है कि उनका इलाज चल रहा है…लेकिन उनकी हालत क्रिटिकल बनी हुई है.
आपको बता दें 70 वर्षीय माधवी राजे सिंधिया काफी समय से बीमार हैं. साल 2020 में आई कोरोना वायरस की पहली लहर में ही माधवी कोरोना पॉजिटिव हो गई थी. इसके बाद से ही उनको स्वास्थ्य संबंधी समस्या चल रही थी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सुबह ही मध्य प्रदेश के गुना इलाके में ओलावृष्टि से फसल बर्बाद होने से नुकसान झेल रहे किसानों से मिलने गए हैं.