कौन हैं सैयद नासिर हुसैन, राज्यसभा में जिनकी जीत पर कर्नाटक विधानसभा में लगे ‘पाकिस्तान’ के नारे?

0 25

नई दिल्ली,29 फरवरी। कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार सैयद नासिर हुसैन की जीत हो गई है। लेकिन जीत के बाद वो विवादों में आ गए हैं। उनकी जीत का जश्न कर्नाटक विधानसभा में मनाया गया, जिसमें खूब नारेबाजी भी की गई है।

इसी दौरान ये आरोप लगाया गया है कि सैयद नासिर हुसैन की जीत पर उनके समर्थकों ने कर्नाटक विधानसभा के अंदर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि कांग्रेस इसे झूठ बता रही हैं।

कांग्रेस का दावा है कि ”पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे नहीं बल्कि ”नासिर साब जिंदाबाद” के नारे लगाए गए थे। अब विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर केस दर्ज किया है।

नासिर हुसैन ने भी इसको लेकर सफाई दी है। इस घटनाक्रम के बाद अब लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर सैयद नासिर हुसैन कौन हैं?

कौन हैं सैयद नासिर हुसैन?
1. सैयद नसीर हुसैन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता हैं और वर्तमान में कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं।
2. सैयद नसीर हुसैन ने तीन सालों तक राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट (एआईसीसी) के तौर पर काम किया है। उन्होंने भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मुख्य चुनाव प्राधिकरण के रूप में भी काम किया है।

3. सैयद नसीर हुसैन ने अलग-अलग समितियों के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है। उन्हें कांग्रेस में सीडब्ल्यूसी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था।
4. सैयद नासिर हुसैन 23 मार्च 2018 को पहली बार राज्यसभा के लिए चुने गए थे।
5. उसके बाद 11 अगस्त 2021 को कांग्रेस पार्टी ने सांसद सैयद नसीर हुसैन को राज्यसभा में संसदीय दल का सचेतक नियुक्त किया था।

नासिर हुसैन ने सफाई में क्या कहा? नासिर हुसैन ने कहा कि, ”मेरे कार्यकर्ताओं ने जश्न में मनाते वक्त ‘नसीर हुसैन जिंदाबाद’, ‘नसीर खान जिंदाबाद’, ‘नसीर साब जिंदाबाद’ और ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे। उन्होंने कभी भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए थे। मुझे मीडिया से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ जैसे नारों का पता चला।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.