आगामी 29, 30 और 31 मार्च को पटना में लगेगा साहित्यकारों का तीनदिवसीय महाकुंभ

0 70

नई दिल्ली,23 फरवरी। आगामी 29, 30 और 31 मार्च को बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में, आहूत हो रहे साहित्य सम्मेलन, प्रयाग के अमृत-महोत्सव (75वाँ)राष्ट्रीय अधिवेशन तथा बिहार सम्मेलन के 43वें महाधिवेशन की स्वागत समिति का गठन किया गया है। सम्मेलन की विगत कार्य समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने, पूर्व सांसद और वरिष्ठ हिन्दी-सेवी डा रवीन्द्र किशोर सिन्हा की अध्यक्षता में 63 सदस्यीय स्वागत समिति गठित की है, जिसमें 33 उपाध्यक्ष और 21 महासचिव बनाए गए हैं।

पटना में लग रहे तीन दिवसीय इस साहित्यिक महाकुंभ के अतिथि साहित्यकारों के सम्मान और सुविधाओं के लिए यह समिति सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।महोत्सव में उद्घाटन और समापन-सह-अलंकरण समारोह के अतिरिक्त 6 वैचारिक सत्र,एक विराट-कवि-सम्मेलन तथा रात्रि में सांस्कृतिक-कार्यक्रम आयोजित होंगे।

नव गठित स्वागत-समितिइस प्रकार है;- डा रवीन्द्र किशोर सिन्हा, पूर्व सांसद (अध्यक्ष), पद्मश्री विमल कुमार जैन, पारिजात सौरभ, सरदार महेन्दर पाल सिंह ढिल्लन, डा मेहता नगेंद्र सिंह, ई अवध बिहारी सिंह, प्रो लक्ष्मी सिंह, रत्ना सिन्हा, अभिजीत कश्यप, आचार्य विजय गुंजन, सुनील कुमार उपाध्याय, शुभचंद्र सिन्हा, डा पंकज पाण्डेय, डा सीमा रानी, डा सुमेधा पाठक, डा पंकज कुमार ‘बसंत’, ज्ञानेश्वर शर्मा, परवेज़ आलम , संजय शुक्ला, कमल किशोर ‘कमल’ , सदानन्द प्रसाद, डा सीमा यादव, मधु रानी लाल, डा सुधा सिन्हा, इन्दु उपाध्याय, प्रेमलता सिंह राजपुत, अभय सिन्हा, डा पंकज वासिनी, अंबरीष कांत, राजेश भट्ट, डा अर्चना सिन्हा, चितरंजन लाल भारती, अरुण कुमार श्रीवास्तव,बिन्देश्वर गुप्ता (सभी उपाध्यक्ष), वंदना वीथिका, शशि भूषण कुमार, ब्रह्मानन्द पाण्डेय, मुकेश कुमार , आनन्द मोहन झा, डा पूनम देवा,अभिलाषा कुमारी, संजू शरण, नीलू अग्रवाल, श्वेता ग़ज़ल, अप्सरा मिश्र, नीरव समदर्शी, लता प्रासर, संजीव मिश्र, मोईन गिरीडीहवी,डा आर प्रवेश, तलअत परवीन, डा पुरुषोत्तम कुमार, श्रीकांत व्यास, अंकेश कुमार , डा रेखा भारती मिश्र, डा सुषमा कुमारी ( सभी महासचिव), डा कुंदन लोहानी, पंकज प्रियम,शिवानन्द गिरि, सतीश कुमार राजू, नेहाल कुमार सिंह ‘निर्मल’, अमित कुमार सिंह, रोहित कुमार, राजेश राज (सभी सचिव)

Leave A Reply

Your email address will not be published.