राहुल गांधी का सरकार पर हमला; कहा- अमिताभ और ऐश्वर्या राय जैसी हस्तियों के साथ दिखते हैं PM मोदी, युवाओं पर थोपी ‘अग्निवीर’ योजना
नई दिल्ली, 17फरवरी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार जवानों पर भी खर्च नहीं करना चाहती है. अग्निवीर योजना भी व्यापारिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए है. रक्षा बजट को सैनिकों के वेतन-भत्ते पर खर्च करने के बजाय एक बड़े व्यापारिक घराने के लाभ के लिए खर्च करने के मकसद से ‘अग्निवीर’ योजना लेकर आई है. राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया में अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान एक जनसभा को संबोधित किया. और मोदी सरकार पर हमला बोला. बता दें कि मोहनिया के युवा बड़ी संख्या में सशस्त्र बलों में भर्ती होते हैं. मोहनिया अग्निवीर योजना के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का गवाह रहा है.
जवानों को शहीद तक नहीं माना जाएगा: राहुल गांधी ने यहाँ कहा कि ‘‘एक अग्निवीर को एक नियमित सेना के जवान के बराबर वेतन और पेंशन नहीं मिलेगी और न ही उसे कैंटीन तक पहुंच मिलेगी. इससे भी गलत बात यह है कि उन्हें शहीद नहीं माना जाएगा, भले ही वह एक नियमित जवान के समान जुनून के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे.’’
अमिताभ के साथ ही आते हैं नज़र: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए है क्योंकि मोदी सरकार रक्षा बजट को सैनिकों के वेतन और अन्य भत्तों पर खर्च नहीं करना चाहती है. यह राशि एक व्यावसायिक घराने के लाभ के लिए खर्च करना चाहती है.’’ राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया, ‘‘यदि आप मीडिया में कवरेज देखें, तो आपको किसानों और हमारे जैसे अन्य लोगों और विपक्षी नेताओं का बहुत कम उल्लेख किया जाता है. आप नरेंद्र मोदी को अपने दोस्तों और अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय जैसी मशहूर हस्तियों के साथ मंच साझा करते हुए पाएंगे.”
नीतीश कुमार पर कटाक्ष: हाल में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन छोड़कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हुए बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष नीतीश कुमार पर राहुल गांधी कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘कभी-कभी आप प्रधानमंत्री के बगल में नीतीश कुमार को भी पा सकते हैं.’’