पीएम मोदी अयोध्या में हुए भाव विभोर , श्री राम के चरणों में किया साष्टांग प्रणाम, कहा ; ‘मैं प्रभु राम से क्षमा मांगता हूं’

0 23

नई दिल्ली,22 जनवरी। 500 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं. इस ऐतिहासिक क्षण के साथ न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में जय श्री राम का गुंजन हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए. यहां उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में विशेष पूजा-अर्चना की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने रामलला के सामने साष्टांग दंडवत प्रणाम किया और मंदिर के मुख्य पुजारी नृत्य गोपाल दास के भी पैर छुए.

अयोध्या में दिखा PM मोदी का अलग अंदाज
साष्टांग प्रणाम के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने परिक्रमा भी की, इसके बाद उन्होंने मंदिर का भी भ्रमण किया. जाकारी के अनुसार, राममंदिर के शिलान्यास की नींव रखने वाले कामेश्वर चौपाल से प्रधानमंत्री ने मुलाकात की. इस दौरान पीएम ने उनकी पीठ भी थपथपाई. सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की इन तस्वीर को काफी किया जा रहा है. कमेंट सेक्शन में हर कोई जय श्री राम लिखकर उनकी तारीफ कर रहा है.

‘मैं प्रभु राम से क्षमा मांगता हूं’
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि अब हमारे रामलला टेंट में नहीं रहेंगे…उन्होंने कहा कि हजारों वर्षों के संघर्ष के बाद आज हमारे प्रभु राम अपने घर आए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं…हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए.’

‘इस पल को सालों साल याद रखेंगे लोग…’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हजारों सालों बाद भी लोग आज की इस तारीख की और इस ऐतिहासिक पल की चर्चा करेंगे. ये कितनी बड़ी राम कृपा है…,कि हम सब इस पल को जी रहे हैं और इसे साक्षात घटित होते देख रहे है.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.