वाइस एडमिरल विनीत मैक्कार्टी ने भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला के कमांडेंट का संभाला पदभार

0 22

नई दिल्ली,16 जनवरी। वाइस एडमिरल विनीत मैक्कार्टी ने सोमवार को भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट का पदभार संभाला है। फ्लैग आफीसर ने भारतीय नौसेना में 01 जुलाई 1989 को कमीशन पाया और वह डिफेंस सर्विस कालेज, वेलिंगटन (2005) और नेशनल डिफेंस कालेज, नयी दिल्ली (2017) से स्नातक है।

वह ‘गन्नरी और मिसाइल’ में विशेषज्ञ हैं, उन्होंने आईएनएस दिल्ली में कमीशनिंग क्रू के तौर पर कार्य किया और उनका समूचा विशेषज्ञ कार्यकाल एक फ्रंटलाइन गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रायर के तौर पर रहा है। उन्होंने सीवार्ड डिफेंस पेट्रोल वैसल, गाइडेड मिसाइल वैसल और लैंडिंग प्लेटफार्म डॉक आईएनएस जलास्वा के कार्यकारी अधिकारी के तौर भी कार्य किया है। उन्होंने पनडुब्बी-रोधी गश्ती जलपोत, आईएनएस अजय, गाइडेड मिसाइल कोरवेट आईएनएस खंजर और गाइडेड मिसाइल फ्राइगेट आईएनएस शिवालिक की कमान भी संभाली है।

उनके स्टाफ कार्यों में नौसेना अकादमी में प्रशिक्षण कमांडर और पूर्वी नौसेना कमान मुख्यालय में कमान योजना अधिकारी शामिल रहे हैं। उन्होंने नौसेना और समुद्री अकादमी, श्री लंका में स्टाफ निर्देशक के तौर पर भी सेवायें दी हैं, इसके अलावा वह सिंगापुर गणराज्य में भारत के रक्षा सलाहकार के साथ ही फिलीपींस गणराज्य के लिये भी समवर्ती मान्यता के साथ कार्य किया। वह 2018-2020 के दौरान कमोडोर (नौसेना योजना) भी रहे जहां उनकी जिम्मेदारियों में भारतीय नौसेना के लिये संभावनायें, वित्त और अधिग्रहण योजनायें तैयार करना था।

10 फरवरी 2020 को फ्लैग रैंक में पदोन्नति के बाद वह नौसेना मुख्यालय में नौसेना स्टाफ (स्टाफ आवश्यकतायें) में सहायक प्रमुख के कार्यों को संभाला, जहां उनकी जिम्मेदारियों में क्षमता विकास और भारतीय नौसेना की मारक नीति तैयार करना था। भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट का पदभार संभालने से पहले वह 15 नवंबर 2022 से 09 नवंबर 2023 तक पश्चिमी बेड़े की कमान संभालने वाले फ्लैग आफीसर रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.