केन्‍द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने किया अखिल भारतीय राष्‍ट्रीय पारगमन प्रणाली का शुभारंभ

0 72

नई दिल्ली,30दिसंबर।केन्‍द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय पारगमन प्रणाली (एनटीपीएस) का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य देशभर में इमारती लकड़ी, बांस और अन्य वन उत्‍पाद की बेरोक-टोक आवाजाही सुनिश्चित करना है। नई दिल्‍ली में इसका शुभारंभ करते हुए  यादव ने कहा कि एनटीपीएस की परिकल्पना एक राष्‍ट्र – एक मार्ग व्यवस्था के रूप में की गई है। इससे व्यापार में सुगमता को बढ़ावा मिलेगा।  यादव ने कहा कि एनटीपीएस अधिक पारदर्शिता की दिशा में देश की यात्रा को मजबूत बनाएगी, जो भारत के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की गारंटी है। मंत्री ने यह भी कहा कि इस प्रणाली से ग्रामीण और शहरी अर्थव्‍यवस्‍था के बीच एक सेतू कायम करने में मदद मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.