रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दो व्यापारिक जहाजों पर ड्रोन हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन

0 23

नई दिल्ली, 27दिसंबर। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दो व्यापारिक जहाजों पर ड्रोन हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा है कि व्‍यापारिक जहाजों चेम प्‍लूटो और साई बाबा पर हमला करने वालों के खिलाफ बहुत जल्‍द कार्यवाही की जाएगी।  राजनाथ सिंह आज मुंबई में आईएनएस इम्‍फाल के जलावतरण के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि एमवी चेम प्‍लूटो और अन्‍य जहाजों पर हमलों को सरकार ने गंभीरता से लिया है और नौसेना ने निगरानी बढा दी है। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की बढ़ती आर्थिक और रणनीतिक शक्ति से कुछ को ईर्ष्‍या और नफरत हो रही है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि आईएनएस इम्‍फाल भारत की बढ़ती समुद्री शक्ति का प्रतीक है जो और बढेगी। भारत प्रशांत सागर क्षेत्र में इससे जलमेव यस्‍य, बलमेव तस्‍य के सिद्धांत को और बढ़ावा मिलेगा। नौसेना प्रमुख आर हरी कुमार ने व्‍यापारिक जहाजों पर पिछले दिनों हुए हमलों पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि आईएनएस इम्‍फाल पहला युद्धक पोत है जिसने पहली बार ब्रह्मोस का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया था।आईएनएस इम्‍फाल पहला युद्धक पोत है जिसका पूर्वोत्‍तर के एक नगर के नाम पर नामकरण किया गया है जिसे 16 अप्रैल, 2019 को राष्‍ट्रपति ने मंजूरी दी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.