ISIS के खिलाफ एनआईए की बड़ी कार्रवाई, चार राज्यों में 19 ठिकानों पर की छापेमारी

0 46

नई दिल्ली, 19दिसंबर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज देश में आईएसआईएस मॉड्यूल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार राज्यों में 19 स्थानों पर छापेमारी (NIA Raid) की. जांच एजेंसी की टीमों ने छापेमारी के दौरान आठ आईएसआईएस एजेंटों को गिरफ्तार किया. इन पर आतंक से संबंधित कृत्यों और गतिविधियों को बढ़ावा देने में शामिल होने का आरोप है.

NIA ने कर्नाटक के बल्लारी और बेंगलुरु में फैले 19 स्थानों, महाराष्ट्र में अमरावती, मुंबई और पुणे, झारखंड में जमशेदपुर और बोकारो और दिल्ली छापे मारे. छापेमारी के दौरान, जांच एजेंसी ने कच्चा माल भी जब्त किया, जिसका इस्तेमाल विस्फोटक सामग्री विकसित करने में किया जाता था. एनआईए ने सल्फर, पोटेशियम नाइट्रेट, चारकोल, गनपाउडर, चीनी और इथेनॉल जैसे रसायन भी जब्त किए. छापे में जब्त की गई अन्य चीजों में तेज धार वाले हथियार, बेहिसाब नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज के साथ स्मार्टफोन और अन्य डिजिटल डिवाइस भी थे.

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान-मिनाज उर्फ ​​मोहम्मद सुलेमान और बल्लारी के सैयद समीर के रूप में की गई है. वहीं मुंबई से अनस इकबाल शेख; बेंगलुरु से मोहम्मद मुनीरुद्दीन, सैयद समीउल्लाह उर्फ ​​सामी और मोहम्मद मुजम्मिल को गिरफ्तार किया गया. दिल्ली से शायान रहमान उर्फ ​​हुसैन और जमशेदपुर से मोहम्मद शाहबाज उर्फ ​​जुल्फिकार उर्फ ​​​​गुड्डू को गिरफ्तार किया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.