बगदाद के ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास पर हमला, तीन रॉकेट दागे

0 111

नई दिल्ली, 8दिसंबर। आज शुक्रवार को सुबह बगदाद के ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाकर तीन रॉकेट दागे गए, जो सरकारी और राजनयिक भवनों वाले जिले के बाहरी इलाके में गिरे. इराकी सुरक्षा अधिकारी की ओर से ये जानकारी दी गई है. बगदाद से सुरक्षा सूत्रों ने कहा, यह स्पष्ट नहीं है कि रॉकेट कहां गिरे थे और क्या नुकसान हुआ था. एक जानकार सूत्र द्वारा सत्यापित घटनास्थल के सोशल मीडिया वीडियो के अनुसार, इराक की राजधानी में शुक्रवार सुबह लगभग 4 बजे दूतावास के पास विस्फोटों की आवाज सुनी. ” छिप जाओ” जैसे संकेत देने वाले सायरन बजे.

एंबेसी स्पोक्स पर्सन्स ने टिप्पणी के अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया. embassy का एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव था या नहीं, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हुआ था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.