बीजेपी की प्रचंड जीत पर उमर अब्दुल्ला,बीजेपी को मुबारक कहना ही होगा

0 77

नई दिल्ली, 4 दिसंबर। बीजेपी ने चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पर 3-1 की एक जबरदस्त बढ़त बना ली. पार्टी मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है. एग्जिट पोल में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद थी. सबको यहीं लग रहा था कि कांग्रेस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल करेगी. मगर बीजेपी ने सारे अनुमानों को ध्वस्त करते हुए तीन राज्यों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया. कांग्रेस को बस तेलंगाना में जीत मिलती दिख रही है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश तो बताया ही साथ ही कांग्रेस से राजस्थान और छत्तीसगढ़ भी छीन लिया. अब इन नतीजों पर राजनीतिक गलियारों में रिएक्शन का दौर चल पड़ा है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी की जीत पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, “बीजेपी को तो मुबारक कहना ही होगा. क्योंकि हम शायद यह उम्मीद नहीं कर रहे थे. हमें लग रहा था और हम जो सुन रहे थे. बाकी ग्राउंड पर क्या था ये तो दूसरी बात है. दोस्तों से साथियों से हम ये सुन रहे थे कि कम से कम छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस आराम से आगे है. मध्य प्रदेश में भी वो जीत जाएंगे. तेलंगाना में तो उनकी कॉन्फिडेंस थी. यहां तक कह रहे थे कि राजस्थान में भी वो आखिर में निकल आएंगे. जब नतीजे सामने आए तो सिवाए तेलंगाना के उनकी बाकी बातें तो बेबुनियाद साबित हुईं.”

उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा, “ना वो छत्तीसगढ़ बचा सके. ना वो मध्य प्रदेश वापस जीत सके. ना वो राजस्थान दोबारा जीत सके. मध्य प्रदेश में देखें ना कुछ टाइम के लिए कमलनाथ जी सीएम रहे. मध्य प्रदेश में बीजेपी के 20 साल हो गए हैं. अब यह 5वां कार्यकाल है. यह सामान्य बात नहीं है.” इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना भी साधा और कहा कि चलिए तीन महीने बाद सही उन्हें दोबारा इंडिया एलायंस की याद तो आ गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.