नई दिल्ली, 19 अक्टूबर। हर साल की तरह रेलवे ने इस साल भी त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया है. रेलवे की तरफ से ये 34 स्पेशल ट्रेनें 18 अक्टूबर से 11 दिसंबर के बीच चलेंगी. ये ट्रेनें 377 फेरे लगाएंगी. इनमें से 351 फेरे देश के पूर्वी हिस्से की ओर तथा 26 फेरे उत्तरी क्षेत्र की ओर लगाने वाली विशेष ट्रेन होंगी. इन ट्रेनों के चलने से दशहरा, दिवाली और छठ पूजा में घर जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने कहा, ‘इन 34 ट्रेन के अलावा, मौजूदा 69 ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे. कुल मिलाकर, उत्तर रेलवे त्योहारी मौसम के दौरान यात्रियों की आवाजाही में वृद्धि को देखते हुए 5.5 लाख अतिरिक्त सीट उपलब्ध कराएगा.’
जानकारी के मुताबिक बुकिंग काउंटर पर लंबी कतारों से बचने के लिए विशेष टिकट खिड़कियां खोलने और सभी मौजूदा खिड़कियों को चालू करने का फैसला किया है.’